Uttarakhand Love Jihad: मुस्लिम व्यापारियों से कहा – 15 दिन में दुकान खाली करो, 12 को होगी बैठक..

Uttarakhand Press News, 09 June 2023: Love Jihad उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी के पुरोला में उपजे विवाद से टिहरी के नैनबाग में भी आक्रोश है। वजह यह कि नैनबाग में भी पूर्व में इस तरह के मामले प्रकाश में आए हैं। इसको देखते हुए व्यापार मंडल व हिंदू युवा वाहिनी ने मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। इसको लेकर व्यापार मंडल और हिंदू युवा वाहिनी ने 12 जून को बैठक आयोजित की है। इस मसले पर तीन जून को व्यापारियों ने बाजार बंद रखने के साथ प्रदर्शन भी किया था।

12 जून को बुलाई गई बैठक:
वर्ष 2021 में नैनबाग में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में काम करने वाले मुस्लिम युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसको लेकर आक्रोश बढ़ने पर चार मुस्लिम व्यापारी दुकान छोड़कर चले गए थे, लेकिन मामला शांत होने पर वह फिर से लौट आए।

इससे पहले हेयर सैलून चलाने वाले युवक ने स्थानीय लड़की को प्रेम जाल में फंसाया था। इस मामले में दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हुई थी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर ने बताया कि इसी को लेकर 12 जून को बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर दुकानें खाली न होने पर रणनीति बनाई जाएगी।

पुरोला से सामान समेटकर गए 10 मुस्लिम व्यापारी:
वहीं पुरोला में हिंदू संगठनों की तरफ से 15 जून से पहले दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अब तक पुरोला से 10 मुस्लिम व्यापारी सामान समेटकर जा चुके हैं। इनमें नौ व्यापारियों ने स्वेच्छा से, जबकि एक ने मकान मालिक के कहने पर दुकान खाली की। दुकान खाली करने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। दो अन्य व्यापारी भी दुकान खाली करने की तैयारी में हैं। इस बीच कस्बे में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुलवाने को लेकर पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में बैठक हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। इस घटना को लेकर जिले में कई जगह तनाव की स्थिति है।

नैनबाग में भी मुस्लिम व्यापारियों को 15 दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी दी गई है। भटवाड़ी में व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखा और जुलूस निकालने के बाद तहसील में प्रदर्शन किया। इन घटनाक्रमों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पक्षों के साथ बैठकों का क्रम जारी है।

दो युवकों ने किया था नाबालिग छात्रा को भगाने का प्रयास:
बीती 26 मई को पुरोला में दो युवकों ने नाबालिग छात्रा को भगाने का प्रयास किया था। आरोपितों में एक युवक मुस्लिम है और दूसरा हिंदू। दोनों को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से स्थानीय निवासी, व्यापारी और हिंदू संगठनों के सदस्य मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध मोर्चा खोले हैं। धरना-प्रदर्शन, बाजार बंद करने और जुलूस निकालने के साथ मुस्लिम व्यापारियों को उनकी दुकान पर पोस्टर चस्पा कर 15 जून तक दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

इस घटनाक्रम के बीच 26 मई से मुस्लिम व्यापारियों की 30 से अधिक दुकानें बंद हैं। वहीं, 28 मई को क्राकरी का व्यवसाय करने वाले सात व्यापारी पुरोला से सामान समेटकर चले गए। इनमें चार फड़ व्यापारी हैं। बुधवार रात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाहिद भी कपड़े की दुकान खाली कर अपने घर देहरादून चले गए।

वह 19 वर्ष से पुरोला में कपड़े का व्यवसाय कर रहे थे। उनकी दुकान पर भी पोस्टर चिपकाया गया था। जुवेर और सलीम ने भी दुकान खाली कर पुरोला छोड़ दिया है। मकान मालिक के कहने पर चांद टेलर और चांद मोबाइल के स्वामी भी दुकान खाली करने की तैयारी में हैं।

बडकोट में एक व्यापारी ने छोड़ी दुकान, दूसरे को नोटिस:
पुरोला की घटना के बाद बडकोट में एक मकान मालिक ने दुकान खाली करवाने को लेकर मुस्लिम व्यापारी को नोटिस दिया है। मुस्लिम व्यापरी की रजाई गद्दे की दुकान है। इसके अलावा बृहस्पतिवार को बडकोट में नाई की दुकान संचालित करने वाले एक मुस्लिम व्यापारी सामान समेटकर देहरादून चले गया है। बीते सप्ताह बडकोट में भी मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ताओं में भारी आक्रोश दिखा था। यहां जुलूस ने मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों पर लगे बोर्ड भी तोड़े थे तथा दुकानों के शटर पर क्रॉस का चिन्ह भी लगाया था।

लव जिहाद सीमांत बाजार भटवाड़ी में निकाला जुलूस:
पुरोला में नाबालिग को भगाने की घटना और लव जिहाद के विरुद्ध सीमांत ब्लाक मुख्यालय भटवाड़ी बाजार गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। इसके साथ ही व्यापारियों ने जुलूस निकाला और तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जहां तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का ज्ञापन भेजा।

Read Previous

Uttarakhand: अब सेटेलाइट से पकड़े जाएंगे सरकारी जमीनों के कब्जे, तैयार किया जा रहा विशेष पोर्टल

Read Next

Road Accident: योगा कर रहे छह किशोरों को बेकाबू डंपर ने कुचला, हादसे में दो की मौत चार गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>