Uttarakhand: दूसरे की जमीन बेचकर 1 करोड़ 11 लाख रुपये की ठगी, बुजुर्ग महिला समेत तीन गिरफ्तार

Uttarakhand Press News, 22 March 2023: देहरादून: मसूरी रोड स्थित दूसरे की जमीन बेचकर एक करोड़ 11 लाख रुपये की ठगी में राजपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि बीते छह सितंबर 2022 को भूपाल सिंह नेगी निवासी ऋषिनगर, वसंत विहार ने मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा:
थाना में दी तहरीर में कहा कि मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी ने अपने आप को भूस्वामी माया आडवाणी बताते हुए मालसी स्थित जमीन की रजिस्ट्री करा दी। पता चलने पर आरोपितों से रकम वापस मांगी तो नहीं लौटाई।

पुलिस ने कोर्ट में किया पेश:
मामले में इस्लाम निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार, आशुतोष त्यागी निवासी सुभाषनगर थाना गंगनहर रुड़की वर्तमान निवासी कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार और बुजुर्ग मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी निवासी सुभाष नगर थाना गंगनहर वर्तमान निवासी कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Read Previous

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 11 लोगों की मौत, 160 से ज्यादा घायल

Read Next

Uttarakhand: हल्द्वानी में खुलेगा उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय, सीएम ने दी सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>