Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Uttarakhand Press News, 6 January 2023:देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आगामी 17 मार्च से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी. जबकि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल को खत्म होगी.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि (Uttarakhand Board Exam date) जारी कर दी है. इसके तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. जो 6 अप्रैल तक चलेगी.

आखिरकार उत्तराखंड में परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पिछले लंबे समय से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से इसकी तैयारियां की जा रही थी. तय शेड्यूल के अनुसार, 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगी. इसके अलावा 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल करवाए जाएंगे.

शेड्यूल के मुताबिक, 16 मार्च को इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा रखी गई है, जबकि 17 मार्च से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू होगी. हाई स्कूल की परीक्षा में भी पहला पेपर हिंदी का ही रखा गया है. 18 मार्च को इंटरमीडिएट में भूगोल तो हाई स्कूल में उर्दू, पंजाबी, बंगाली की परीक्षा रखी गई है.

मुख्य परीक्षाओं की बात करें तो हाई स्कूल में विज्ञान की परीक्षा 21 मार्च को है तो 24 को अंग्रेजी की परीक्षा रखी गई है. 28 मार्च को हाई स्कूल की गणित की परीक्षा होगी. 25 मार्च को इंटरमीडिएट की गणित तो 3 अप्रैल को अंग्रेजी की परीक्षा है. जबकि, 5 अप्रैल को इतिहास और 6 को गृह विज्ञान की परीक्षा रखी गई है.

बता दें कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग काफी समय से लगातार तैयारी कर रहा था. इसके लिए बोर्ड के परीक्षार्थियों को विशेष रूप से तैयारी कराने के निर्देश भी दिए गए थे. इसमें अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के लिए भी कहा गया था.

Read Previous

अल्मोड़ा: हवालबाग में हीटर से बिस्तर में लगी आग, झुलसकर कर्मचारी की मौत 

Read Next

Joshimath Sinking: 47 साल ही हो जाते सचेत तो न होती तबाही,विशेषज्ञों की कमेटी ने खतरों पर किया था सचेत, बताई थी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>