पति और देवर ने अपने दोस्तों से कराया सामूहिक दुष्कर्म, ससुर ने की जिंदा जलाने की कोशिश, फिर दिया तीन तलाक

Uttarakhand Press 05 July 2023: बरेली में एक विवाहिता को ससुराल में पति और देवर ने यातनाएं दीं। पति और देवर ने अपने दोस्तों से उसके साथ दुष्कर्म कराया। ससुर ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित विवाहिता ने अपने पति सहित आठ लोगों पर एसएसपी के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह पांच मार्च 2023 को भोजीपुरा थाने के एक गांव निवासी शाहरुख के साथ हुआ था। पति नोएडा में किसी कंपनी में काम करता है। वहां उसकी एक प्रेमिका है, उससे मिलकर पति उसको मारने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगा।

आठ जून को उसका पति शाहरुख अपने दोस्त आरिफ को साथ लेकर घर आया और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मना करने पर बुरी तरह पीटा। पति के बाद देवर ने एक अन्य युवक को साथ लाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने अपनी सास से शिकायत की तो उसने मुंह बंद रखने की धमकी दी।

ससुर ने जलाने के लिए शरीर पर डीजल उड़ेल दिया। वह किसी तरह बच सकी और अपने मायके पहुंची। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि एक बार पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में फुंकनी डाल दी। तीन तलाक देकर धक्के देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।

Read Previous

Uttarakhand: चार साल की मासूम पर गुलदार ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज, दहशत में ग्रामीण

Read Next

खत्म हुआ पूरा परिवार, चारपाई पर तीन बच्चों के शव, जमीन पर मां और फंदे पर लटका था नागेश, देख सन्न हुए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>