Air India: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा और हाथापाई, दो चोटिल, दिल्ली लौटा विमान, यात्री को उतारा

Uttarakhand Press News, 10 April 2023: एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में सोमवार को एक यात्री ने हंगामा कर दिया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटाया गया, जहां पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया।

बताया गया है कि एयर इंडिया फ्लाइट एआई111, जिसमें करीब 225 यात्री सवार थे, उसमें एक उपद्रवी शख्स ने हंगामा कर दिया। इसके बाद क्रू ने उसे एयरपोर्ट पर उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना हो गई।

एयर इंडिया ने जारी किया बयान:
एयर इंडिया ने इस मामले में बयान भी जारी किा है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौटी। इसमें एक यात्री ने उपद्रव कर दिया। उसने मौखिक और लिखित तौर पर दी गई चेतावनियों को भी नजरअंदाज किया और उपद्रव जारी रखा। उसने केबिन क्रू के सदस्यों के साथ हाथापाई की, जिसमें दो को चोट आई है। बाद में विमान को दिल्ली लौटाया गया और लैंडिंग के बाद शख्स को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।”

Read Previous

Uttarakhand: पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी पति फरार

Read Next

हल्द्वानी: सड़क के गड्ढे ने ले ली महिला की जान, विभाग की लापरवाही नहीं होती तो शायद बच जाती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>